इज़रायल दौरे पर पीयूष गोयल: कृषि, तकनीक और व्यापार में रणनीतिक सहयोग को नई गति
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Union Minister of Commerce and Industry Shri Piyush Goyal
इज़राइल / केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इज़रायल के आधिकारिक दौरे के दौरान कृषि, तकनीक, नवाचार और व्यापार के क्षेत्रों में भारत-इज़रायल सहयोग को नई दिशा देते हुए कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना था। 21 नवंबर 2025 को मंत्री गोयल ने इज़रायल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री अवी डिच्टर से मुलाकात की। इस बैठक में इज़रायल की 25 वर्षीय फूड सिक्योरिटी रोडमैप, उन्नत बीज विकास तकनीक और कृषि में जल पुनर्चक्रण की विश्वस्तरीय तकनीकों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री डिच्टर ने इज़रायल की अत्याधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी साझा की, जिन्हें भारत में लागू करने पर कृषि उत्पादन और जल प्रबंधन को बढ़ावा मिल सकता है।
श्री गोयल ने पेरस सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन का भी दौरा किया, जहां उन्हें ड्रिप इरिगेशन, स्टेंट टेक्नोलॉजी, आयरन डोम सिस्टम और कई उभरती तकनीकों से अवगत कराया गया। उन्होंने इस केंद्र को इज़रायल की नवाचार यात्रा का प्रेरणादायी प्रतीक बताया। इसके अलावा, उन्होंने मॉबिलआई द्वारा विकसित स्वचालित वाहन तकनीक का भी अनुभव किया, जिससे भविष्य की परिवहन प्रणाली पर महत्वपूर्ण जानकारी मिली। दौरे के दौरान मंत्री गोयल ने किब्बुट्ज़ रमत रैचेल का निरीक्षण किया, जहां उन्हें टिकाऊ कृषि, सहकारी ढांचा और सामुदायिक नवाचार मॉडल देखने को मिला। ये मॉडल भारत के ग्रामीण विकास के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। 20 नवंबर को, उन्होंने इज़रायल के अर्थव्यवस्था मंत्री निर बारकत से मुलाकात कर द्विपक्षीय व्यापार की मौजूदा दिशा की समीक्षा की। इसके बाद आयोजित इंडिया–इज़रायल बिजनेस फोरम में तकनीक, फिनटेक, एग्रीटेक, क्वांटम कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग, फार्मा, स्पेस और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरे की बड़ी उपलब्धि इंडिया-इज़रायल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के Terms of Reference पर हस्ताक्षर रहे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी।